छिंदवाड़ा। 2022-23 सत्र से जिले में चार नए सीएम राइज स्कूल शुरू हो चुके है. इन स्कूलों को शुरू तो कर दिया गया है लेकिन इनमें सुविधाएं अब तक मुहैया नहीं हो पाई है. हाल यह है कि शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में बच्चों को घरों से लाकर छोड़ने के लिए लगाई जाने वाली बसों का टेंडर नहीं कर पा रहा है. छिंदवाड़ा के रानीकामठ शासकीय स्कूल के अलावा तीन सीएम राइज स्कूल हैं जिनमें छिंदवाड़ा के गुरैया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और विकासखंड सौंसर व पांढुर्णा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. (chhindwara new cm rise school)
टेंडर प्रक्रिया में नहीं आए बस ऑपरेटर:जिला शिक्षा विभाग के अनुसार बसों के लिए विभाग ने तीन बार टैंडर प्रक्रिया कर चुके है लेकिन आपरेटर इसके लिए इच्छुक नहीं है. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सीएम राइस स्कूल में बस के लिए 13 अगस्त को तीसरी बार सीएम राइज स्कूल बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी किए थे लेकिन एक भी बस आपरेटर इसमें शामिल नहीं हुए है. इसके पूर्व भी जुलाई माह में दो बार टेंडर किया जा चुका है, लेकिन एक किसी भी ट्रांसपोर्टर ने स्कूल बस संचालन के लिए हिस्सा नहीं लिया.