MP Chunav 2023: महाकौशल फतह करने की रणनीति, आदिवासी वोट बैंक पर फोकस, सिवनी में PM मोदी की जनसभा 4 नवंबर को - कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए महाकौशल को साधने के लिए बीजेपी ने ठोस रणनीति बनाई है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवम्बर को सिवनी में जनसभा करेंगे. यह इलाका मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रभाव वाला माना जाता है. इसलिए पीएम मोदी की ये रैली काफी अहम मानी जा रही है. PM modi rally in Seoni
महाकौशल फतह करने की रणनीति, पीएम मोदी की जनसभा 4 नवंबर को
छिंदवाड़ा।कमलनाथ के प्रभाव वाले जिले और विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का जादू कितना चलेगा, यह रिजल्ट बता पाएंगे. साल 2018 में छिंदवाड़ा में पीएम मोदी की जनसभा हुई थी. लेकिन इसके बाद भी छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट बीजेपी हार गई थी. महाकौशल संभाग में 38 विधानसभा सीटें आती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में महाकौशल से कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली थी. कांग्रेस को जहां 24 सीटें मिली थी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को मात्र 13 सीटों में संतोष करना पड़ा था. एक निर्दलीय ने भी बाजी मारी थी. PM modi rally in Seoni
महाकौशल से 3 दिग्गज मैदान में :बीजेपी के पिछड़ने की वजह आदिवासियों में नाराजगी बताया गया था. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने महाकौशल में तीन बड़े दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. जिसमें से दो केंद्रीय मंत्री और एक सांसद हैं. नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और मंडला जिले के निवास से आदिवासी नेता व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जबलपुर शहर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह को मैदान में उतारा है. PM modi rally in Seoni
कमलनाथ के नाम पर कांग्रेस मांग रही वोट :बता दें कि 2018 में कमलनाथ को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का चेहरा भी प्रोजेक्ट नहीं किया था. हालांकि छिंदवाड़ा में वोट कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर ही मांगे गए थे लेकिन 2023 के चुनाव में कमलनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा भी प्रोजेक्ट किया गया है और फिर से एक बार छिंदवाड़ा और महाकौशल में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस वोटों की मांग कर रही है. PM modi rally in Seoni
आदिवासी वोट बैंक पर फोकस :महाकौशल की 38 विधानसभा सीटों में मंडला, डिंडोरी ,छिंदवाड़ा, सिवनी,बालाघाट, नरसिंहपुर में अधिकतर आदिवासी वोट बैंक है. इसी बोट बैंक को साधने और लाड़ली बहना का फायदा पार्टी को मिल सके, इसलिए मोदी की सभा सिवनी में फिक्स की गई है. महाकौशल में कांग्रेस के एकमात्र नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ का काफी प्रभाव है. 2013 में भाजपा को महाकौशल से काफी बढ़त मिली थी. 24 सीटें भाजपा के खाते में गई थी तो 13 कांग्रेस को मिली थीं. लेकिन 2018 में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान कमलनाथ के हाथों में आई और उन्होंने अपना प्रभाव दिखाते हुए बाजी पलट दी. PM modi rally in Seoni