MP Chunav 2023: कमलनाथ के गढ़ में गरजेंगे शिवराज, बीजेपी नेताओं के साथ सीएम हाउस में बैठक
एमपी चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जून के आखिरी सप्ताह में छिंदवाड़ा आ सकते हैं. इससे पहले छिंदवाड़ा की समस्या पर बीजेपी नेताओं के साथ सीएम हाउस में बैठक हुई. (Mp Cm Residence)
सीएम आवास पर बीजेपी की नेताओं की बैठक
By
Published : Jun 15, 2023, 10:59 PM IST
छिंदवाड़ा। विकास के मुद्दे और समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री निवास भोपाल में हुई. इस दौरान जिले के भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान भी किया. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बैठक में मौजूद. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे. जिसमें छिंदवाड़ा जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में सीएम ने बीजेपी के नेताओं से चर्चा की.
महाजनसंपर्क अभियान तथा संगठन विस्तार पर चर्चा:एमपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी विशेष रूप से राजनीतिक समीकरणों पर विचार हुआ. इस मौके पर जिला भाजपा नेताओं द्वारा लाडली बहना योजना, किसान सम्मान निधि में 2000 रुपये की बढ़ोतरी, किसानों का ब्याज माफ, युवाओं की सीखों कमाओं योजना, बुजुर्ग माताओं बहनों को 1000 हजार रूपये की पेंशन लागू करने के लिए सम्मान किया गया. आगामी कार्यक्रम महाजनसंपर्क अभियान तथा संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई.
छिंदवाड़ा आ सकते हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान:भाजपा नेताओं ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जून के आखिरी सप्ताह में छिंदवाड़ा आ सकते हैं. यहां पर परासिया में लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दरअसल परासिया से ही पूर्व सीएम कमलनाथ में नारी सम्मान योजना की शुरुआत की थी. अब शिवराज सिंह चौहान ने इसी परासिया में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं. इसको लेकर भी भाजपा नेताओं की सीएम से चर्चा हुई है.
बैठक में कई नेता रहे शामिल: बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश महामंत्री संभाग प्रभारी राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, जिला प्रभारी संतोष पारिक लोकसभा विस्तारक अशोक यादव, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, नानाभाऊ मोहोड़, नत्थनशाह कवरेती, मारोतराव खवसे, अजय चौरे, ताराचंद बावरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, विजय झांझरी, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, परमजीत सिंह विज, श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, नरेन्द्र परमार, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया, भाजपा नेता संतोष जैन उपस्थित रहे.