मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: कमलनाथ का नया ऐलान, बोले-कांग्रेस का बिल्ला दिखाने पर मंत्रालय में मिलेगी एंट्री - कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलेगा बिल्ला

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बड़गोना जोशी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को लेकर नया ऐलान किया है. कमलनाथ ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को बिल्ला दिखाकर मंत्रालय में एंट्री मिलेगी.

Kamalnath
कमलनाथ

By

Published : May 29, 2023, 4:22 PM IST

कमलनाथ का नया ऐलान

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. नेता हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर सभाओं को संबोधित कर चुनावी वादे कर रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां मोहखेड़ विकासखंड के बड़गोना जोशी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने उन में जोश भरा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं को मंत्रालय में जाने के लिए गेट पास की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उनको दिया गया बिल्ला ही उनके वल्लभ भवन में घुसने का गेट पास होगा. इस पर बीजेपी ने कहा है कि कमलनाथ की हालत ये है कि अब कार्यकर्ताओं को भी लालच देकर काम कराना पड़ रहा है.

इस बार दिया जाएगा बिल्ला: कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि क्षेत्रीय नेताओं ने उनसे शिकायत की है कि चुनाव तक ही उन्हें याद रखा जाता है. उसके बाद भुला दिया जाता है. कमलनाथ ने कहा कि यह सच बात है. कार्यकर्ताओं ने हकीकत बताई है, लेकिन इस बार अब ऐसा नहीं होगा. क्षेत्रीय अध्यक्ष और समन्वयक को एक बिल्ला दिया जाएगा. पार्टी का बिल्ला ही सरकार बनने के बाद मंत्रालय में घुसने के लिए गेट पास होगा. उन्हें मंत्रालय में आने के लिए और किसी प्रकार के गेटपास की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा

बीजेपी बोली कार्यकर्ताओं को भी देना पड़ रहा लालच: कमलनाथ के इस बयान के बाद भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने कहा है कि जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव में काम कराने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को लालच देना पड़ रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी की हालत क्या है, वैसे भी जब कांग्रेस की 15 महीने की सरकार थी तो वल्लभ भवन मंत्रालय को दलाली का अड्डा बना लिया गया था. कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्रांसफर से लेकर दूसरे काम कराने के लिए वल्लभ भवन के आसपास फाइल लेकर मंडराते नजर आते थे, लेकिन कमलनाथ ने यह कहकर साबित कर दिया है कि अगर सरकार बनी तो एक बार फिर से कार्यकर्ताओं द्वारा दलाली का काम खुलेआम कराया जाएगा.

राजनीति से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

5 महीने के बाद पता चलेगी कार्यकर्ताओं की असली निष्ठा: कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ईमानदार और निष्ठावान है. छिंदवाड़ा के लोगों ने उन्हें 42 सालों से अपना प्यार और विश्वास लगातार दिया है. कार्यकर्ताओं की निष्ठा की परीक्षा का असली समय आया है. मात्र 5 महीने चुनाव के बचे हैं और चुनाव के रिजल्ट के बाद पता चलेगा कि कौन कार्यकर्ता कितना निष्ठावान हैं और उसके बाद ही कार्यकर्ता की असली पहचान होगी.

कार्यकर्ताओं से मिलते कमलनाथ

आपका एक वोट विधायक नहीं सीएम चुनेगा:सभा को संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहा है कि छिंदवाड़ा का हर एक वोट विधायक नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का चुनाव करेगा. इसलिए हर कार्यकर्ता जनता को यह बताए कि छिंदवाड़ा का मतदाता विधायक के लिए वोट नहीं करेगा, बल्कि सीएम के लिए वोट करेगा और जब एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ सीएम बनेंगे तो छिंदवाड़ा विकास की पटरी पर दौड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details