छिंदवाड़ा।डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद सुर्खियों में आई निशा बांगरे का आखिरकार प्रशासन ने इस्तीफा मंजूर कर लिया, इसके बाद वे आज गुरुवार को छिंदवाड़ा में एमपी पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंची, जहां वे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगी. ईटीवी से बातचीत में निशा बांगरे ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें इस्तीफा मंजूर होते ही टिकट देने का वादा किया था, फिलहाल अब वे इस बारे में कमलनाथ से चर्चा करेंगी.
सरकार ने जानबूझकर इस्तीफा नहीं किया मंजूर, हाई कोर्ट तक लड़ी लड़ाई:निशा बांगरे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सर्व धर्म सभा अपने घर में की थी, इसी की जांच का हवाला देकर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा रहा था. जबकि कोई ठोस कारण नहीं था, आखिरकार उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उनका इस्तीफा मंजूर हो गया. फिलहाल अब वे आमला से चुनाव लड़ना चाहती हैं. निशा बांगरे ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट देने का वादा किया था, मुझे उम्मीद है कि कमलनाथ खुद के फैसले पर विचार करेंगे."