छिंदवाड़ा। दिल्ली के बाद पंजाब में राजनीतिक क्रांति लाने वाली आम आदमी पार्टी अब मध्य प्रदेश में भी तीसरे विकल्प के रूप में कदम रख रही है. इसके चलते लगातार प्रदेश का दौरा कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. छिंदवाड़ा पहुंचे दिल्ली के जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के विधायक व मध्य प्रदेश के पार्टी सह प्रभारी प्रवीण कुमार देशमुख ने ETV Bharat से खास बातचीत में कहा है कि जनता वोट चाहे कांग्रेस को दे या फिर बीजेपी को सरकार भाजपा की ही बनना तय होती है क्योंकि भाजपा से कांग्रेस की हमेशा से सांठगांठ रही है.
AAP तीसरा विकल्प:आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार देशमुख ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रही है. जनता अब तक मजबूरी में इन्हें अपना मतदान दे रही थी लेकिन आप एक मजबूत तीसरे विकल्प की जरूरत जनता को थे. उसके लिए आम आदमी पार्टी अब मैदान में है जनता भी चाह रही है कि हमारी पार्टी जिस तरीके से दिल्ली और पंजाब में काम कर रही है. वैसा ही विकास मध्यप्रदेश में भी हो इसलिए अब मध्यप्रदेश में भी क्रांति होगी और आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में कांग्रेस और भाजपा को मात देकर सरकार बनाएगी.
योजनाओं की नकल करने का आरोप:आप के विधायक प्रवीण कुमार देशमुख ने कहा कि पहले जो पार्टियां केजरीवाल सरकार को मुफ्त की रे रेबड़िया बांटने वाली सरकार कहती थी अब वही पार्टियां कर्जा लेकर लोगों को चुनाव के ऐन वक्त के पहले लालच दे रही है जबकि अगर यही काम करना था तो सरकार पहले से थी. लाडली बहना योजना या फिर अन्य राशियां पहले क्यों नहीं दी गई साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा ही कांग्रेस कर रही है. पड़ोसी राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है जब भी यहां 15 सौ रुपए देने का वादा कर रहे हैं तो उन राज्यों में जहां उनकी सरकार हैं वहां पर देना शुरू क्यों नहीं कर रहे हैं.