छिंदवाड़ा। शासकीय महाविद्यालय तामिया में सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल के सहयोग से पांच दिवसीय गोंड चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रशिक्षक आत्माराम श्याम, यशवंत धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक पवन श्रीवास्तव के निर्देशन में महाविद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने कार्यशाला में चित्रकला के हुनर सीखे. इसके बाद प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न दिए गए.
स्टूडेंट्स को स्मृति चिह्न भेंट किए :कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं नोट पैड दिए गए. कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों में शीतल उइके प्रथम, रश्मि भारती द्वितीय, सोनू परतेती व मधु उइके तृतीय स्थान पर रहे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र गिरि ने सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी का इस कार्यशाला के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने विद्यार्थियों से आशा कि यदि आप इस तरह के कार्यशाला में आगे आकर भाग लेते हैं तो भविष्य में और भी कार्यक्रम किए जाएंगे.