छिंदवाड़ा।जिले के रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव रावनवाड़ा में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में रावण ने यहां भगवान शिव की आराधना की थी. उसी के बाद से इस गांव का नाम रावनवाड़ा पड़ा. कहा जाता है कि पहले इलाके में घनघोर जंगल हुआ करता था. इसी जंगल के बीचोंबीच रावण ने भगवान शिव की आराधना की. उसे भगवान शिव ने दर्शन देकर यहीं पर आशीर्वाद दिया था.
रावनवाड़ा के पास है महादेवपुरी और विष्णुपुरी :लोगों का विश्वास पुख्ता इसलिए भी होता है कि रावनवाड़ा के अगल-बगल से ही विष्णुपुरी और महादेवपुरी नाम के 2 गांव में स्थित हैं. जहां पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स की कोयला खदानें संचालित होती थीं. गांव के आदिवासी रावण को आराध्य देव के रूप में पूजते हैं. रावनवाड़ा के रहने वाले राजेश धुर्वे बताते हैं कि उनके ही खेत में रावण देव का मंदिर है, उनकी कई पीढ़ियों से रावण की पूजा की जाती रही है.