मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Mountaineer Neeraj Dehria : गरीब किसान के बेटे नीरज डेहरिया ने लद्दाख रीजन की माउंट मचोइ की चोटी पर लहराया तिरंगा

अगर जज्बा और लगन हो तो कोई भी बाधा व कितना भी कठिन मार्ग आपको लक्ष्य पाने से नहीं रोक सकती. यही कर दिखाया है छिंदवाड़ा जिले के होनहार युवा नीरज डेहरिया ने. गरीब किसान का बेटा नए -नए रिकॉर्ड बनाकर मध्यप्रदेश का नाम देश व विदेश में रोशन कर रहा है. नीरज ने महात्मा गांधी की जयंती पर माउंट मचोई की चोटी पर तिरंगा लहराया. इससे पहले भी नीरज कई कमाल कर चुके हैं. MP Mountaineer Neeraj Dehria, Farmer son Neeraj Dehria, Neeraj Dehria hoisted tricolor, Neeraj Dehria Mount Machoi

MP Mountaineer Neeraj Dehria
नीरज डेहरिया ने कश्मीर से लद्दाख रीजन की माउंट मचोइ की चोटी पर लहराया तिरंगा

By

Published : Oct 4, 2022, 10:54 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले के पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन कश्मीर से लद्दाख रीजन स्थित माउंट मचोई पीक फतह की. पूरे भारत से आये पर्वतारोहियों के दल में मध्यप्रदेश से नीरज ने यह कामयाबी पाई. 66 सदस्यों के दल में से 41 सदस्यों ने मचोई की चोटी को फतह किया. मचोई चोटी की ऊंचाई 5793 मीटर है.

Tiranga on Mount Elbrus पर्वतारोही भावना डेहरिया ने स्वतंत्रता दिवस पर यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर पर फहराया तिरंगा

24 दिन में तय किया सफर :पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने बताया कि इस अभियान में उनके दल को 24 दिन का समय लगा. उल्लेखनीय है कि नीरज डेहरिया ने इसी वर्ष माह अप्रैल-मई 2022 में अरुणाचल प्रदेश की गौरीचिन ग्लेशियर पीक भी फतह की थी.

नीरज डेहरिया ने कश्मीर से लद्दाख रीजन की माउंट मचोइ की चोटी पर लहराया तिरंगा

Tiranga on Mount Elbrus पर्वतारोही भावना डेहरिया ने स्वतंत्रता दिवस पर यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर पर फहराया तिरंगा

लाल किला तक साइकिल यात्रा :विगत दिनों अगस्त 2022 में "हर घर तिरंगा अभियान" को जन-जन तक फैलाने के लिये दिल्ली के लाल किला तक साइकिल यात्रा 1050 किलोमीटर मात्र 8 दिन में पूरी कर चुके हैं. चौरई तहसील के छोटे से गांव माचीवाड़ा निवासी नीरज के पिता शिवप्रसाद डेहरिया गरीब किसान हैं. नीरज की मातादी गीता डेहरिया गृहणी हैं. नीरज 3 बहनों के बीच अकेले भाई हैं.

Poor farmer son Neeraj Dehria, Neeraj Dehria hoisted tricolor, Neeraj Dehria Mount Machoi

ABOUT THE AUTHOR

...view details