छिंदवाड़ा।अवैध शराब की बिक्री के विरोध में अमरवाड़ा के राजगुरु पिपरिया की मुख्य सड़क पर बैठकर महिलाओं सहित बच्चों ने नारेबाजी की. छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं गांव में बिक रही अवैध शराब से परेशान हैं. बच्चों ने बताया है कि उनके पिताजी घर में शराब पीकर आते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं. उन्हें पढ़ाई भी नहीं करने देते. उन्होंने प्रशासन से गांव मे शराबबंदी कराने की मांग की है. गांव में कई जगहों पर अवैध शराब बनाई जा रही है. इसकी खुलेआम बिक्री भी होती है.
बच्चों ने सुनाई व्यथा :बच्चों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि शराब पीने के बाद उनके पापा मम्मी के साथ मारपीट करते हैं. हमें भी नहीं पढ़ने देते. बच्चों ने अधिकारियों को बताया कि गांव में बिक रही अवैध शराब से सब लोग परेशान हैं. उनके पिता शाम को शराब पीकर घर आते हैं और विवाद करते हैं. जब बच्चे पढ़ाई करते हैं तो उन्हें परेशान करते हैं. घर का अनाज और बर्तन बेचकर शराब पी रहे हैं. शराब की लत से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं.