छिंदवाड़ा। सौंसर हो मोहगांव हो या फिर जुन्नारदेव तीनों जगह भाजपा ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाकर कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस खेमे में निराशा का माहौल देखा जा रहा है. इंदरचंद्र डागा को बतौर अध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष की कुर्सी दो बार के पार्षद विनोद जुनघरे को सौंपी गई. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम श्रेयांष कुमुट द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को अपनाते हुये सुरेखा डागा को अध्यक्ष एवं विनोद जुनघरे को उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.
सौंसर में भाजपा की एकतरफा जीत :यहां उल्लेखनीय है कि सौंसर नगर पालिका में भाजपा के कुल 14 पार्षद एवं 1 पार्षद निर्दलीय विजयी हुआ था. अध्यक्ष के लिये तीन नाम प्रमुखता से लिये गये थे. जिसमें वार्ड 6 की योगिता बोडखे, वार्ड 7 से मृणाली झाडे एवं वार्ड 12 से सुरेखा डागा का नाम प्रमुख था. मोहगांव नगर परिषद के चुनाव के पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये पार्षद संदीप घाटोडे दादू बतौर अध्यक्ष निर्वाचित हुये.