छिंदवाड़ा।एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया अब्दुल करीम मूल रूप से महाराष्ट्र के अहमदपुर का रहने वाला है. वह फिलहाल कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी में साजिद अहमद के मकान में 9 वर्षों से किराए से रहता है. उसकी एक पत्नी है और एक बेटी है. बेटी इंदौर में पढ़ाई कर रही है. अब्दुल करीम की गिरफ्तारी के बाद उसके किराए के मकान में भी ताला लगा है. बता दें कि कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब उत-तहरीर के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
एटीएस की कार्रवाई :मंगलवार को मध्यप्रदेश एटीएस ने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की. एटीएस ने भोपाल के शाहजहांनाबाद, ऐशबाग, लालघाटी और पिपलानी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 10 और छिंदवाड़ा से एक सदस्य को गिरफ्तार किया. साथ ही तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 5 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए कट्टरपंथी संगठन से जुड़े सदस्यों से देशविरोधी दस्तावेज, तकनीकी उपकरण, कट्टरवादी साहित्य और अन्य सामग्री जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपियों पर यूएपीए (Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967 ) एवं अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है.