मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना, बोले-प्रदेश चलाने और मुंह चलाने में बड़ा अंतर - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने ही गढ़ से एक बार फिर भाजपा को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा अपना आधार और जनाधार दोनों ही खो चुकी है. भाजपा जनता के बीच अपनी साख और अस्तित्व दोनों खो चुकी है. इसे बचाने के लिए अब वह पुलिस और पैसे का दुरुपयोग करेगी.

Kamal Nath meeting Chhindwara
कमलनाथ ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना

By

Published : Feb 22, 2023, 5:45 PM IST

छिंदवाड़ा।एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोती पैलेस में आयोजित कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को 6 महीने जी जान से कांग्रेस को जिताने के लिए मेहनत करने की बात कही है. कमलनाथ ने कहा समय के साथ राजनीति बदल गई है. अब राजनीति स्थानीय हो चुकी है. इसमें हमारे क्षेत्रीय अध्यक्ष और समन्वयक की जिम्मेदारी बड़ी है. भाजपा मुंह चलाने और झूठ बोलने में माहिर है. इसका ताजा उदाहरण सौसर का आप सभी के सामने है.

कमलनाथ ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना

शिवराज पर आरोप:सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना के लिए कांग्रेस सरकार ने प्रस्ताव बनाया. राशि भी जारी की, लेकिन लोकार्पण करने शिवराज सिंह चौहान आए. इसे अपनी उपलब्धि बताने के साथ ही अनेकों झूठ बोलकर चले गए. प्रदेश चलाने और मुंह चलाने में बड़ा अंतर है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा अगर मैं बात छिंदवाड़ा की करूं तो 40 साल का इतिहास देखें यहां कॉलेज, स्कूल और सड़कें नहीं थी, किन्तु आज सब कुछ है. हम समय के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़े, लेकिन अभी सफर तय नहीं हुआ है. बहुत कुछ करना शेष है.

कमलनाथ ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना

तंत्र का दुरुपयोग कर रही भाजपा:प्रभारी, पर्यवेक्षक, ब्लॉक, क्षेत्रीय, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कार्य. अध्यक्ष, जिले के ग्राम समन्वयक, विधायकगण, मोर्चा संगठन अध्यक्ष, एआईसीसी एवं पीसीसी के पदाधिकारियों की आयोजित संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए नकुल नाथ ने मतदाता सूची को लेकर कहा कि, सभी को एक बार मतदाता सूची ध्यान से अवश्य पढ़नी चाहिए.

लोगों के नाम काट दिए:उन्होंने स्वयं का जिक्र करते हुए कहा कि, मैंने भी मतदाता सूची मांगी और मेरा नाम देखा, क्योंकि लगातार ये सूचनाएं मिलती है कि मतदाता सूची से कई लोगों के नाम काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ईमानदार हैं. हम सभी को जनता के बीच में हमारी उपलिब्ध बतानी होगी.

MP Politics श्री शिवमहापुराण कथा के मंच से कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना

विकास यात्रा पर निशाना:भाजपा के द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा पर प्रहार करते हुए कमलनाथ ने कहा जो राशि किसान भाइयों की जेब में आनी थी, उससे भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है.बैठक में उपस्थित प्रत्येक पदाधिकारी कार्यकर्ता को शपथ दिलाई गई कि, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कमलनाथ को फिर से सीएम बनाने के लिए शपथ दिलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details