छिंदवाड़ा।एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोती पैलेस में आयोजित कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को 6 महीने जी जान से कांग्रेस को जिताने के लिए मेहनत करने की बात कही है. कमलनाथ ने कहा समय के साथ राजनीति बदल गई है. अब राजनीति स्थानीय हो चुकी है. इसमें हमारे क्षेत्रीय अध्यक्ष और समन्वयक की जिम्मेदारी बड़ी है. भाजपा मुंह चलाने और झूठ बोलने में माहिर है. इसका ताजा उदाहरण सौसर का आप सभी के सामने है.
शिवराज पर आरोप:सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना के लिए कांग्रेस सरकार ने प्रस्ताव बनाया. राशि भी जारी की, लेकिन लोकार्पण करने शिवराज सिंह चौहान आए. इसे अपनी उपलब्धि बताने के साथ ही अनेकों झूठ बोलकर चले गए. प्रदेश चलाने और मुंह चलाने में बड़ा अंतर है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा अगर मैं बात छिंदवाड़ा की करूं तो 40 साल का इतिहास देखें यहां कॉलेज, स्कूल और सड़कें नहीं थी, किन्तु आज सब कुछ है. हम समय के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़े, लेकिन अभी सफर तय नहीं हुआ है. बहुत कुछ करना शेष है.
तंत्र का दुरुपयोग कर रही भाजपा:प्रभारी, पर्यवेक्षक, ब्लॉक, क्षेत्रीय, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कार्य. अध्यक्ष, जिले के ग्राम समन्वयक, विधायकगण, मोर्चा संगठन अध्यक्ष, एआईसीसी एवं पीसीसी के पदाधिकारियों की आयोजित संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए नकुल नाथ ने मतदाता सूची को लेकर कहा कि, सभी को एक बार मतदाता सूची ध्यान से अवश्य पढ़नी चाहिए.