छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का वक्त बचा है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह के जोड़-तोड़ में लग गई है. अब मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह द्वारा बहनों के लिए लाई गई 'लाडली बहना योजना' को टक्कर देने के लिए कांग्रेस 9 मई को 'नारी सम्मान योजना' लॉन्च कर रही है. इसकी शुरुआत पूरे प्रदेश में एक साथ की जाएगी.
परासिया से कमलनाथ शुरू करेंगे यात्रा:9 मई से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा 'नारी सम्मान योजना' का प्रारंभ किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा इसके फार्म भरवाए जाएंगे. इस फार्म में इस बात का उल्लेख होगा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा, चाहे देश में उस गैस की कीमत 2 हजार रुपए ही क्यों न हो. महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी. इस योजना का शुभारंभ 9 मई को कमलनाथ छिंदवाड़ा के परासिया से करेंगे.
कितने उम्र की नारियों को योजना का मिलेगा लाभ:कमलनाथ के गृह गढ़ छिंदवाड़ा में सबसे भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में महिलाओं से 'नारी सम्मान योजना' के आवेदन भरवाएं जाएंगे. कहा जा रहा है कि इस दिन से कांग्रेस के सभी संगठन घर-घर जाकर 'नारी सम्मान योजना' के लिए महिलाओं से फॉर्म भरवाएंगे. वहीं, 18 साल से 60 साल तक की युवती और महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि "जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जिन महिलाओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं सभी को 1500 रुपए महीने दिया जाएगा. किसी प्रकार का कोई बंधन नहीं होगा, जबकि भाजपा सरकार के द्वारा महिलाओं को सिर्फ 1000 रुपए महीना दिया जा रहा है. वहीं, शिवराज सरकार की योजना में नियम कानून बहुत ज्यादा है इसलिए कई महिलाएं इस योजना से अछूत हैं."