मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VD Sharma Targeted Kamal Nath: वीडी शर्मा बोले जिन्हें राम मंदिर से तकलीफ है वो बाबर के पोस्टर लगाए - वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर कसा तंज

MP Assembly Election 2023: एमपी चुनाव से पहले एक बार फिर वीडी शर्मा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा है कि जिन्हें राम मंदिर से तकलीफ है वो बाबर के पोस्टर लगाएं. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा-

vd sharma targeted kamal nath
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 1:50 PM IST

छिंदवाड़ा। चुनाव प्रचार करने छिंदवाड़ा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "मध्य प्रदेश का विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, केंद्र में जब तक कांग्रेस की सरकार थी, विकास में अड़ंगा लगाती रहती थी. छिंदवाड़ा के कमलनाथ भी केंद्र में वर्षों मंत्री रहे, लेकिन छिंदवाड़ा और मध्यप्रदेश के विकास में जिस तरह का सहयोग देना चाहिए था, कभी नहीं दिया. अब छिंदवाड़ा की जनता कमलनाथ से ही पूछ रही है कि विकास क्यों नहीं किया. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश के विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं."

भगवान राम के होर्डिंग उतारने वाले को कभी नहीं मिलेगी सत्ता:वीडी शर्मा ने कहा कि "श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस पार्टी अब कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भगवान राम के होर्डिंग उतारने में लगी हुई है, मध्य प्रदेश की जनता भगवान श्रीराम के होर्डिंग को उतारने वाली कांग्रेस को कभी सत्ता नहीं सौंपेगी, ऐसे लोगों को सत्ता सौंपी भी नहीं जा सकती." इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने छिंदवाडा, कटंगी, लांजी में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सम्मलेन को संबोधित किया.

इस बार कमलनाथ क्लीन बोल्ड होंगे:प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग छिंदवाडा को अपना गढ़ मानते है, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि अगर छिंदवाड़ा किसी का गढ़ है तो वह भाजपा सरकार की योजनाओं का गढ़ है. हर बूथ और हर घर तक भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंच रहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, भारतीय जनता पार्टी एक-एक बूथ पर चुनाव लड़ रही है. मैं इस बार का जो उत्साह और उमंग कार्यकर्ताओं व जनता में देख रहा हूं, मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मध्यप्रदेश और छिंदवाड़ा मे इस बार कमलनाथ क्लीन बोल्ड होंगे.

कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा बूथ की मजबूत पकड़:वीडी शर्मा ने कहा कि मैं अभी प्रवास पर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहा हूं, कार्यकर्ताओं में जो उमंग, उत्साह और प्रोत्साहन दिख रहा है, वह अद्भुत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बूथ जीतने का जो मंत्र दिया है, उस मन्त्र को याद दिलाने के लिए आप के बीच आया हूं, कि प्रत्येक बूथ पर हमें माइक्रो प्लानिग से चुनाव लड़ना है. अगर हमने बूथ पर चुनाव जीत लिया तो विधानसभा के चुनाव में हमारी जीत होगी. हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, हमें कमल के फूल को हर बूथ तक ले जाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आप घर-घर सम्पर्क करे तो एक हाथ में हमारी सरकारों द्वारा किये विकास के काम और दूसरे हाथ में जन कल्याण की योजनाओं हो."

Read More:

जिन्हें बाबर पसंद हो वो उसके पोस्टर लगाएं:प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता राममंदिर को लेकर मजाक उड़ाते थे, कहते थे कि मन्दिर वही बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. मैं उन कांग्रेसियों को बताना चाहता हूं कि सुनों कांग्रेसियों 22 जनवरी 2024 को 500 सालों इतिहास में जिसके लिए कई बलिदान हुए उस राम मंदिर में हमारे रामलला को मोदी जी विराजित करेंगे. कांग्रेस नेताओं को प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण से न जाने क्या तकलीफ होती है. कांग्रेस चुनाव आयोग में जाकर राम मंदिर के पोस्टर उतारने के लिए शिकायत करती है, जिन्हें राम मंदिर से तकलीफ है, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि तुम्हारे मन में बाबर है, तो बाबर के पोस्टर लगाओं. हम राम के भक्त है, भगवान राम हमारे आराध्य है, हमारे मन में राम है हम तो राम के पोस्टर लगायेंगे.

शहर के षष्टी माता मंदिर क्षेत्र में किया प्रदेश अध्यक्ष ने जनसंपर्क:छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैठक के बाद शहर के षष्ठी माता मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं ने गरीबों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है। अब गरीब किसी का मोहताज नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना चलाकर बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है, इस दिशा में अभी और भी कई काम बांकी हैं, जो प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही शुरू कर दिए जायेंगे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details