मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election: कमलनाथ के गढ़ में BJP की सेंधमारी, अमित शाह और जेपी नड्डा का तूफानी दौरा

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में कमलनाथ का किला ढहाने के लिए भाजपा हर जोर अजमाइश कर रही है, इसी के तहत अब अमित शाह और जेपी नड्डा छिंदवाड़ा आएंगे और पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे. बता दें कि भाजपा ने हर बूथ से 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 5, 2023, 6:48 AM IST

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिला में कब्जा करने के लिए भाजपा अब मैदानी स्तर पर तैयारी करने लगे इसके लिए बकायदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छिंदवाड़ा आएंगे. इसके लिए प्रदेश महामंत्री एवं जबलपुर संभाग प्रभारी राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश सहप्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम महाजन कार्यकर्ताओं की भाजपा कार्यालय में बैठक लेकर योजना बनाई.

कमलनाथ के गढ़ में BJP की सेंधमारी

पन्ना प्रभारियों की बैठक को संबोधित करेंगे अमित शाह:छिंदवाड़ा जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रवास होगा, इस हेतु सभी कार्यकर्ता पन्ना प्रभारी एवं पन्ना समिति सदस्यों के भौतिक सत्यापन करने के लिए प्रदेश स्तर के नेताओं ने छिंदवाड़ा के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि"पन्ना प्रभारियों की बैठक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे, ताकि हर बूथ में 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके."

कमलनाथ के गढ़ को भेदने की तैयारी में बिसेन, बेटी को बालाघाट से चुनाव लड़ाने का किया ऐलान

51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य:कविता पाटीदार ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि "न हम सत्ता करने के लिए भाजपा है, न हम राज करने के लिए भाजपा में है. हम भाजपा में है राज्य की जनता की सेवा करने के लिए, राष्ट्र के गौरव को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए.. हमें मंडल स्तर पर गठन बैठक प्रवास एवं कार्यक्रम तय कर आगे की रूपरेखा बनाना होगी, जिससे प्रत्येक बूथ में भाजपा को 51 प्रतिशत वोट मिले और यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए."

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आएंगे तारीख होगी तय:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अंतिम तैयारियों के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा आएंगे और इसके बाद अमित शाह के दौरे की तारीख तय हो जाएगी. (MP Assembly Election 2023) दरअसल छिंदवाड़ा जिले का प्रभार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और एल मुर्गन को छिंदवाड़ा लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details