MP Assembly Election 2023: चुनावी साल में कांग्रेस के हुए रामायण के हनुमान, बुधनी को नर्क तो छिंदवाड़ा को बताया स्वर्ग - एमपी न्यूज
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में एमपी कांग्रेस को हनुमान का साथ मिल गया. रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्ताल ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.
चुनावी साल में कांग्रेस के हुए रामायण के हनुमान
By
Published : Jul 4, 2023, 10:02 PM IST
चुनावी साल में कांग्रेस के हुए रामायण के हनुमान
छिंदवाड़ा।पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस को रामायण के हनुमान का साथ मिल गया है. रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल शर्मा ने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कमलनाथ द्वारा निर्मित करवाई गई प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में विक्रम शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.
स्वर्ग और नर्क जितना अंतर बुधनी और छिंदवाड़ा में: छिंदवाड़ा पहुंचकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि वे बुधनी के रहने वाले हैं और उन्होंने छिंदवाड़ा के विकास को भी देखा है. अगर दोनों में अंतर की बात की जाए तो जितना अंतर स्वर्ग और नर्क में है, उतना ही अंतर छिंदवाड़ा और बुधनी के विकास में है. विक्रम शर्मा ने कहा कि एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और इस बार बहुमत इतना तगड़ा होगा कि कोई अगर आगे पीछे भी होगा तो सरकार को कोई हिला नहीं पाएगा.
विक्रम मस्ताल ने कांग्रेस ज्वाइन की
राम का भक्त हमेशा सेवादार होता है: रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभा चुके विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि हनुमान जी सेवा की प्रतिमूर्ति कहलाते हैं. जो हनुमान का भक्त होता है, वह भी सेवादार होता है. विक्रम मस्ताल ने कहा कि कमलनाथ हनुमान के परम भक्त हैं. वे प्रदेश और देश की जनता की सेवा पिछले 45 सालों से कर रहे हैं. इसलिए उन्हें एक बार फिर से हनुमानजी प्रदेश की सेवा करने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में विराजित करेंगे.
आईफा नहीं होने से कलाकारों को हुआ नुकसान: विक्रम मस्त लाल शर्मा ने कहा कि कमलनाथ की सरकार रहते हुए मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड आयोजित हो रहा था कुछ लोगों के लिए भले ही आईफा अवार्ड मनोरंजन का साधन हो सकता है, लेकिन कलाकारों के लिए बहुत बड़ा माध्यम है. मध्यप्रदेश में कमलनाथ के जरिए हो रहा था, लेकिन बीजेपी ने सरकार गिराकर कलाकारों का नुकसान कर दिया. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद विक्रम शर्मा ने कमलनाथ को एक गदा भी भेंट की.