मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साउथ अमेरिका की ऊंची चोटी अकोंकागुआ फतह करने निकलीं पर्वतारोही भावना - छिंदवाड़ा न्यूज

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली छिंदवाड़ा के तामिया की पर्वातारोही भावना अब साउथ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ फतह करने अर्जेंटीना के लिए रवाना हो गईं.

mountaineer bhavna from chhindwara
मंत्री पीसी शर्मा के साथ भावना

By

Published : Dec 18, 2019, 11:52 PM IST

छिंदवाड़ा। तामिया की रहने वाली पर्वतारोही भावना डेहरिया विश्व की सात चोटियों पर फतह करने के मिशन पर आगे बढ़ रही हैं. विश्व की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट और अफ्रीका के किलिमिंजारो फतह करने के बाद बुधवार को पर्वतारोही भावना दिल्ली से अर्जेंटीना के लिए रवाना हो गयीं.


भावना साउथ अमेरिका की ऊंची चोटी अकोंकागुआ के अभियान पर हैं. मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल एयरपोर्ट से भावना को शुभकामना देकर विदा किया. 22 मई को माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भावना ने ठीक उसके बाद 26 अक्टूबर को अफ्रीका के किलिमिंजारो में सफलतापूर्वक चढ़ाई कर तिरंगा लहराया था.


मुख्यमंत्री कमलनाथ के आर्थिक सहयोग से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भावना 16 दिसंबर को छिंदवाड़ा के कार्न फेस्टीवल में शामिल होने आयी थीं. भावना 17 दिसंबर को तामिया से भोपाल रवाना हुईं. उनके पिता मुन्नालाल डेहरिया, माता उमादेवी डेहरिया सहित सभी ने शुभकामनाएं दी हैं. भोपाल से दिल्ली रवाना होने के बाद भावना रात दो बजे कनेक्टिंग फ्लाइट से अर्जेंटीना के लिए रवाना हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details