छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के मोहगांव थाना क्षेत्र के साजवानी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने ठंडी रोटी खिलाने की बात को लेकर मां को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मां ने नहीं दी गरम रोटी, बेटे ने पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या - छिंदवाड़ा में बेटे ने की मां की हत्या
मोहगांव थाना क्षेत्र के साजवानी में बेटे ने मां की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि बेटे ने मां को गरम रोटी देने को कहा, मां ने मना कर दिया. जिसके बाद दोनो मां बेटे के बिच विवाद हुआ. बेटे ने गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी.
गर्म रोटी नहीं देने पर मां की हत्या
एडिशनल एसपी संजीव कुमार उईके बताया कि मां और बेटे का झगड़ा होता रहता था. पिता की मौत के बाद किसी न किसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच झगड़ा होते रहता था. वहीं गर्म रोटी ना परोसने के कारण शनिवार सुबह मां-बेटे के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने गुस्से में आकर पत्थर से मार-मार कर खुद की मां की हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय बेबी बाई परतेती की हत्या उसके बड़े बेटे 22 वर्षीय ओमप्रकाश परतेती ने की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.