छिंदवाड़ा। शहर के वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए खटमल और मच्छर परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. नगर पालिका निगम द्वारा संचालित गोधूलि वृद्ध आश्रम में जिम्मेदारों की लापरवाही से बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया.
वृद्ध आश्रम का बुरा हाल, खटमच, काकरोच और मच्छरों से परेशान हैं बुजुर्ग - गोधूलि वृद्धाआश्रम
छिंदवाड़ा में संचालित गोधूलि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वृद्धाश्रम में खटमल, काकरोच और मच्छर बुजुर्गों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं.
गोधूलि वृद्ध आश्रम में 100 से अधिक वृद्धजन रहते हैं. लगातार हो रही बारिश से आश्रम के कमरों में पानी टपक रहा है, जिसके चलते बुजुर्गों के बिस्तर भी गीले हो गए हैं. वहीं खटमल, काकरोच और मच्छर भी परेशानियों का सबब बने हुए हैं.
आश्रम की बदहाली की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने वृद्धजनों की सुध नहीं ली. आश्रम की दुर्दशा अधिकारियों की लापरवाही का जीता जागता सबूत है. आश्रम के वृद्धजनों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारी झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन आज तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया.