छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में इस दिवाली एक नई बात जुड़कर सामने आई है. दरअसल साल 2020 की दिवाली की बिजली खपत में नया रिकॉर्ड कायम बना है. इस बार छिंदवाड़ा में दीवाली की रात मिलाकर एक दिन में 3 लाख यूनिट से ज्यादा की बिजली खपत होना बताया जा रहा है. वहीं जिला मुख्यालय में भी एक दिन में बीते 10 सालों के रिकॉर्ड के अनुसार इस साल सबसे ज्यादा बिजली की खपत दर्ज की गई है. विद्युत विभाग के मुताबिक दिवाली के दिन बिजली की खपत तीन लाख यूनिट से ज्यादा आई है.
बिजली विभाग के मुताबिक छिंदवाड़ा में 4.80 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई है. जबकि सामान्य दिनों में 3.5 लाख बिजली खपत हो रही थी. वहीं जिले भर में दिवाली की रात 59 लाख की यूनिट खपत दर्ज हुई है. जबकि इसके अगले बाद बिजली की खपत घटकर 56 लाख यूनिट पर पहुंच गई थी.
पिछले महीने से दोगुनी हुई बिजली की खपत
छिंदवाड़ा में नवंबर के महीने से किसानों के लिए बिजली की मांग बढ़ जाती है. चार महीने के लिए हर साल प्रतिदिन बिजली की खपत में बढ़ोतरी रहती है. सितंबर महीने में प्रतिदिन जहां 27 लाख यूनिट बिजली खपत हो रही थी तो वही अक्टूबर में यह बढ़कर 33 लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच गई थी, लेकिन नवंबर में अब बिजली खपत लगभग दोगुनी होने की कगार पर पहुंच गई है.
बीते सालों में दिवाली की रात हुई बिजली खपत का आंकड़ा
दीपावली की रात को इस साल रिकॉर्ड बिजली की खपत हुई है. बिजली विभाग के मुताबिक इस साल 4.8 लाख यूनिट बिजली खपत हुई है. वहीं साल 2019 में बारिश के कारण खपत 3.9 लाख यूनिट हुई थी. जबकि साल 2018 में 4.05 लाख और 2017 में 3.32 लाख यूनिट बिजली खपत की गई थी. विद्युत अधिकारियों का कहना है कि इस साल बिजली की मांग ज्यादा होने के बाद भी बिना रुकावट के बिजली प्रदान की गई है. दिवाली पर इस बार सप्लाई के दौरान कहीं से भी बिजली बंद होने की शिकायत ही नहीं मिली है.