मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा लोकसभा में मतदाताओं का संख्या बढ़कर हुई 15 लाख के पार, जानें किस विधानसभा में हैं कितने वोटर्स - election

छिंदवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि एक सीट पर कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव भी होने जा रहा है, जहां से कमलनाथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगे. वहीं सांसद के चुनाव के लिए कुल 15 लाख 10 हजार 524 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे

संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा

By

Published : Mar 30, 2019, 7:33 PM IST

छिंदवाड़ा। संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में विधानसभा उप चुनाव और आमचुनाव के लिए लिए 29 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए इस बार कुल 15 लाख 10 हजार 524 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 7 लाख 39 हजार 760 महिला मतदाता और 7 लाख 70 हजार पुरुष मतदाता शामिल हैं. वहीं 47 हजार 504 युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव और मतदाता

छिंदवाड़ा जिले में कुल 7 तहसील जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पांडूना, शामिल है. लोकतंत्र के इस महापर्व में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए 47 हजार 504 युवतियां और 22 हजार 260 युवा पहली बार मतदान का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसके अलावा 18 थर्ड जेंडर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे.

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र पर एक नजर
विधानसभा क्षेत्र-122 - जुन्नारदेव
जुन्नारदेव विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 209852 है इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 3 हजार 551 व पुरुष मतदाता 1 लाख 6 हजार 300 हैं. साथ ही थर्ड जेंडर 1 है, वहीं युवा मतदाता कुल 5789 है.

विधानसभा क्षेत्र- 123 - अमरवाड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 33 हजार 946 है, इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 16 हजार 115 व पुरुष मतदाता 1 लाख 17 हजार 826 व थर्ड जेंडर 5 है. वहीं कुल युवा मतदाता 7804 है.

विधानसभा क्षेत्र- 124 - चौरई
चौरई विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 595 हैं, इसमें से महिला मतदाता 96 हजार 835 है व पुरुष मतदाता 1 लाख 3 हाजार 760 है. वहीं कुल युवा मतदाताओं की संख्या 7347 है.

विधानसभा क्षेत्र -125- सौसर
सौसर विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 995 हैं. इसमें से कुल महिलाओं की संख्या 95 हजार 412 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 2 हजार 578 है. वहीं थर्ड जेंडर 5 और युवा मतदाताओं की कुल संख्या 6745 है.

विधानसभा क्षेत्र- 126-छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 62 हजार 227, इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 29 हजार 387 है. वहीं पुरुष मतदाता 1 लाख 32 हजार 834 है और थर्ड जेंडर 6 है. वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा में युवा मतदाताओं की संख्या 7118 है.

विधानसभा क्षेत्र-127- परासिया
परासिया विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 20 5734 इसमें से महिला मतदाता 101204 व पुरुष मतदाता 10 4529 है और थर्ड जेंडर 1, वहीं युवा कुल मतदाताओं की संख्या 6097 है इसमें युवा महिला 2901 है और युवा पुरुष 3196 है.

विधानसभा क्षेत्र-128-पांडूना
पांडूना विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 175 है. इसमें महिला मतदाता 97256 है और पुरुष मतदाता 102919 है. साथ ही कुल युवा मतदाताओं की संख्या 6604 है.

बता दें कि वर्तमान में जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि एक सीट पर कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद उपचुनाव भी होने जा रहा है. जहां से कमलनाथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details