छिंदवाड़ा। जिले के प्रधान डाकघर में पिछले 3 दिनों से पैसे जमा नहीं होने के चलते लोगों और एजेंटो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को परेशान जनता और एजेंटो ने प्रधान डाकघर में जमकर हंगामा किया, जबकि अधिकारी का कहना है कि बीते 3 दिनों से सर्वर डाउन है, जिसके चलते पैसे जमा नहीं हो पा रहे हैं.
तीन दिनों से प्रधान डाकघर का सर्वर डाउन, काम ठप होने से खाताधारकों ने किया बवाल - छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के प्रधान डाकघर में पिछले 3 दिनों से पैसे जमा नहीं होने के चलते लोगों और एजेंटो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शुक्रवार को परेशान जनता और एजेंटो ने प्रधान डाकघर में जमकर हंगामा किया.
प्रधान डाकघर का सर्वर डाउन होने से काम ठप
लोगों का कहना है कि महीने का आखिरी समय चल रहा है और तीन दिनों से रोज सर्वर डाउन का हवाला देते हुए रूपए जमा नहीं किए जा रहे हैं. तीन दिनों से वे रोज लाखों रूपए अपने रिस्क पर लाना ले-जाना कर रहे हैं. प्रधान डाकघर परिसर में सुरक्षा के न तो कोई इंतजाम हैं और न ही कोई सुरक्षा गार्ड तैनात है.
वहीं, आज प्रधान डाकघर में परेशान लोगों और अधिकारियों में जमकर कहासुनी हुई. लोगों ने सर्वर का सारा गुस्सा अधिकारियों पर निकाला और जमकर हंगामा किया.