छिंदवाड़ा। जिले के उमरेठ की रहने वाली एक बलात्कार पीड़िता ने कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ बलात्कार हुआ और उसने इसकी शिकायत उमरेठ थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाए महिला के पति को थाने में बुलाकर बेरहमी से उसकी पिटाई की और उस पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया.
कलेक्टर ऑफिस में बलात्कार पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
छिंदवाड़ा में एक बलात्कार पीड़िता ने कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बलात्कार हुआ और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया.
महिला दो बार जनसुनवाई में भी गई, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. आखिरकार पीड़ित महिला और उसका पति आज ज्वलनशील पदार्थ लेकर जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने आत्मदाह करने की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन दोनों को समझाइश देकर छिंदवाड़ा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
बलात्कार पीड़िता की परेशानी पर राजनीतिक दलों ने भी अपनी सियासी रोटियां सेंकना शुरू कर दीं, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू और कांग्रेस के नेता अमित सक्सेना ने भी उचित कार्रवाई की बात कही है. इस मामले में एसपी ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी को जांच सौंपी गई है. उसके बाद लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.