मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का गढ़ ढहाने की तैयारी में बीजेपी, छिंदवाड़ा पहुंचे CM मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान - पाठई गांव में ग्रामीणों से जनसंवाद

Ladli Behna Scheme Not Stop In MP: सीएम मोहन यादव मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां सीएम ने पाठई गांव में ग्रामीणों से जनसंवाद किया. सीएम ने लाड़ली बहना योजना बंद न करने की भी बात कही.

Ladli Behna scheme not stop in MP
छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 10:41 PM IST

छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पांढुर्णा जिले के आदिवासी गांव पाठई में पहुंचकर जनता से जनसंवाद किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने सभी योजनाओं को चालू रखने की बात कही. सीएम ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के मामले पर भी बयान दिया.

अचानक जनसंवाद करने पहुंचे सीएम यादव: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अचानक पांढुर्णा जिले के पाठई गांव पहुंचे. उन्होंने जनता से संवाद करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी सीधे जनता से ली. सीएम मोहन यादव ने कहा कि छोटे-छोटे जिलों में पहुंचकर वे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सीधे जनता से समीक्षा कर रहे हैं, जिससे पता चल सके कि और क्या सुधार किया जा सकता है.

जारी रहेगी लाडली बहना योजना: शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद से हटाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की लाड़ली बहना स्कीम को बंद किया जा सकता है. इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. सभी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित रहेगी.

यहां पढ़ें...

मैं कोर्ट के आदेश का करवा रहा हूं पालन: नियम के तहत धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर संचालित करने और मांस सहित अंडे की दुकान संचालित करने के आदेश पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि इससे समाज में विवाद हो सकता है. इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि कोई क्या कहता है. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वे कोर्ट के आदेशों का पालन करवा रहे हैं. मैं कुछ गलत नहीं कर रहा हूं. यह आदेश लगातार जारी रहेगा. इसमें किसी तरीके की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details