छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के मॉडल रेलवे स्टेशन में इन दिनों यात्री पीने के पानी को तरस रहे है. मॉडल स्टेशन पर चमचमाते नल और वाटर कूलर तो लगे हैं लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बोरवेल में जलस्तर की कमी आने से समस्या हुई है. जिसका जल्द समाधान कर लिया जाएगा.
वीडियो: मॉडल रेलवे स्टेशन में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं यात्री - crave for passenger water
छिंदवाड़ा के मॉडल स्टेशन पर यात्रीगण पानी के लिए तरस रहे है.हालांकि मॉडल रेलवे स्टेशन पर चमचमाते नल और वाटर कूलर लगन लगे हैं लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है.
![वीडियो: मॉडल रेलवे स्टेशन में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं यात्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3304924-thumbnail-3x2-pani.jpg)
अधिकारियों के कमरे में लगे कूलर लबालब पानी से भरे हैं और अधिकारी आराम से ठंडी हवा में अपना काम कर रहे हैं. कड़ी धूप में पीने के पानी की तलाश करते हुए रेलवे स्टेशन में यात्रियों को इधर उधर दौड़ना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि जब अधिकारियों के कूलरों में पानी में आ सकता है तो यात्रियों को पीने के लिए रेलवे पानी की व्यवस्था क्यों नहीं करा पा रहा है.
स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि जिस बोरवेल से पानी की सप्लाई होती थी उसमें जलस्तर कम होने के कारण बंद हो गया है. पानी की कमी दूर करने के लिए नया बोरवेल खुदवाया गया है. जिसमें पानी निकला है जल्द ही रेलवे स्टेशन में यात्रियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी.