मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक विजय चौरे ने नगर को किया सेनिटाइज, गरीबों को दिया जा रहा जरूरत का सामान - विधायक विजय चौरे ने इस नगर को किया सैनिटाइज

कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिए कांग्रेस संगठन नगर में जरूरतमंदों के घरों में जाकर जरूरत का सामान और भोजन सामग्री का वितरण कर रहे हैं, वहीं दूसरी और विधायक विजय चौरे के द्वारा स्वयं के हाथों से सोमवार को पूरे नगर को सेनिटाइज किया.

MLA Vijay Chaure
विधायक विजय चौरे

By

Published : Apr 6, 2020, 4:54 PM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिए कांग्रेस संगठन नगर में जरूरतमंदों के घरों में जाकर जरूरत का सामान और भोजन सामग्री का वितरण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विधायक विजय चौरे के द्वारा स्वयं के हाथों से सोमवार को पूरे नगर को सेनिटाइज किया गया.

विधायक विजय चौरे

बेलगांव से विधायक विजय चौरे और कुछ स्थानीय लोगों ने आसपास सेनिटाइजर का छिड़काव शुरू किया. इस दौरान नगर के वार्ड 1 से लेकर 15 तक सभी गलियों एवं मोहल्लों, चौक दुकानों के अलावा बस स्टैंड समेत कई जगहों पर टैंकर के माध्यम से सेनिटाइजर का छिड़काव किया.

विधायक चौरे स्वयं अपने हाथों से पाइप लेकर सेनिटाइज करने की इस पहल की युवाओं ने सराहना की है, विधायक विजय चौरे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में पूरे सौसर क्षेत्र में अनाज, सेनिटाइज और मास्क का वितरण कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है, साथ ही कहा कि अब नगर पंचायत पिपलानारायणवार, लोधीखेड़ा, और मोहगांव हवेली को भी सैनिटाइज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details