छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के शासकीय स्नातक महाविद्यालय में क्षेत्रीय विधायक कमलेश प्रताप शाह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया, साथ ही 50 सीटर कन्या छात्रावास के लिए भी भूमिपूजन किया. इस दौरान विधायक के अलावा एसडीएम एमआर धुर्वे, कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर शिवचरण मेश्राम, तहसीलदार रेखा देशमुख सहित कई जनप्रतिनिधी मौजूद रहे.
विधायक ने कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, छात्रावास की रखी आधारशिला - chhindwara news
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के शासकीय कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण विधायक कमलेश प्रताप शाह ने किया.
![विधायक ने कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, छात्रावास की रखी आधारशिला MLA unveiled Mahatma Gandhi's statue in Amarwara's college](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6091618-542-6091618-1581841190517.jpg)
कॉलेज में विधायक ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
कॉलेज में विधायक ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
इस अवसर पर विधायक शाह ने कहा कि अब कॉलेज की बेटियों को छात्रावास में ही हर सुविधा मिलेगी. उन्हें गांव से आना जाना नहीं पड़ेगा. वहीं, एसडीएम और कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शिवचरण मेश्राम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.