छिंदवाड़ा।जिले के चौरई नगर के एसडीएम कार्यालय में विधायक सुजीत सिंह चौधरी के साथ कांग्रेसी नेताओं ने पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बिजली बिल को कम करने की मांग रखी गई है, साथ ही बताया गया है कि, पूर्व कमलनाथ की सरकार में सौ यूनिट सौ रुपए बिल योजना प्रारंभ की गई थी, जिसे बंद करते हुए सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का भार अधिक दिया जा रहा है.
विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बिजली बिल कम करने की मांग - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने एसडीएम मेघा शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें नागरिकों के बिजली बिल को कम करने की मांग रखी गई है.
विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने कहा कि, सामान्य उपभोक्ता को 12 सौ से 15 सौ रुपए तक के बिल आ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान दो माह से दुकान बंद रहने पर भी 15 सौ से दो हजार रुपए तक के बिल आ रहे हैं. जिसको कम करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा की, पूरा प्रदेश कोरोना की संकट से जूझ रहा है, गरीबों के पास खाने के लिए राशन नहीं है. ऐसी परिस्थितियों में भारी भरकम बिजली का बिल आम जनता कैसे चुकाएगी.
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैजू वर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित चौरसिया, ईश्नरसिंह चौधरी, नवीन पटेल, राजेंद्र शर्मा, हरिश्चन्द्र पटेल, छबिलसिंह ठाकुर, सुशील सक्सेना, अनुराग महेश्वरी, धीरज खंडेलवाल, रामू वर्मा, रघुवीर वर्मा, अंकित पांडे, कपिल वर्मा, गोलू राउत, हर्ष विश्वकर्मा, प्रदीप सनोडिया उपस्थित रहे.