मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेंट्रल बैंक पर लगा पेंशन रोकने का आरोप, विधायक ने सड़क पर दिया धरना - MP news

सौंसर विधायक विजय चौरे ने पिपलानारायणवार के सेंट्रल बैंक के सामने सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया. दरअसल आरोप है कि सेंट्रल बैंक ने कई महीनों से पेंशनधारकों को राशि वितरित नहीं की है.

पेंशनधारकों को राशि नहीं मिलने पर धरना

By

Published : Jun 4, 2019, 3:22 PM IST

छिंदवाड़ा। पिपलानारायणवार के सेंट्रल बैंक में कई महीनों से पेशनधारकों को पेंशन नहीं मिल रहा है. जिसके विरोध में सौंसर विधायक विजय चौरे ने सेंट्रल बैंक के सामने सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि तुरंत हितग्राहियों को पेंशन वितरित किया जाए.

पेंशनधारकों को राशि नहीं मिलने पर धरना

इस दौरान पेंशन धारकों ने सेंट्रल बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लापरवाह कर्मचारियों को हटाने की मांग की. आरोप है कि पिपलानारायणवार के सेंट्रल बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पेंशनधारकों को पिछले कई महीनों से पेंशन वितरित नहीं किया है और बैंक कर्मचारी हितग्राहियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.

हालात को देखते हुए सोशल सेंट्रल बैंक मैनेजर मुकुंद कर मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने विधायक विजय चौरे से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि सभी लोगों के साथ में सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए, साथ ही तत्काल सेंट्रल बैंक के कर्मचारियों को वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन वितरण करने और उनके खातों पर लगे होल्ड को हटाने का निर्देश दिया. जिसके बाद विधायक विजय चौरे ने धरना खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details