मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने रुकवाई गाड़ी तो आग बबूला हुए विधायक, अन्नदाताओं से की अभद्रता - किसानों ने रोकी विधायक की गाड़ी

छिंदवाड़ा में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक अजय चौरे और कांग्रेस विधायक विजय चौरे की गाड़ी रोकी, तो विधायक गुस्से में आग बबूला हो गए और किसान के साथ अभद्रता करने लगे.

Congress leaders created ruckus
कांग्रेस नेताओं ने मचाया हंगामा

By

Published : May 31, 2020, 1:33 AM IST

Updated : May 31, 2020, 1:02 PM IST

छिंदवाड़ा। देश का अन्नदाता परेशानियों से जूझ रहा है, लेकिन नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला छिंदवाड़ा के सौंसर का है जहां पर कपास बिक्री में आ रही दिक्कतों को लेकर जैसे ही किसानों ने पूर्व कांग्रेस विधायक और विधायक की गाड़ी रोकी तो विधायक तिलमिला उठे और कहा कि बीजेपी की सरकार है जाकर उनसे बात करो.

कांग्रेस नेताओं ने मचाया हंगामा

दरअसल सौसर में कपास बिक्री को लेकर किसान कई दिनों से परेशान हैं. 2 से 3 दिनों तक उन्हें मंडी में रुकना पड़ रहा है. किसानों ने परेशानी को लेकर सड़क से जा रहे पूर्व विधायक अजय चौरे और विधायक विजय चौरे की गाड़ी रोकी, तो विधायक गुस्से में आग बबूला हो गए और उन्होंने कहा कि जो भी किसान भगवे गमछा डाला हुआ है वह बीजेपी का किसान है. इसलिए उनकी सरकार उनकी समस्या हल करें, कांग्रेस को वह गाली ना दें.

इतना ही नहीं किसानों और अधिकारियों के बीच हो रही तीखी बहस के दौरान सौसर विधायक विजय चौरे ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे. विजय चौरे का कहना है कि कहां है अब यह लोग जो वोट मांगने आ जाते है, लेकिन किसानों की समस्या पर गायब हो जाते हैं.

किसानों ने विधायक और पूर्व विधायक की बातों का विरोध करते हुए कहा कि अगर कोई भी पीला या भगवा गमछा डालता है तो क्या वह किसान नहीं हो जाता है. विधायक की मानसिकता को दिखाता है कि अगर कोई भी किसान भगवा गमछा डाला है तो वह बीजेपी का कैसे हो सकता है. विधायक ने कहा कि कपास खरीदने वाली एजेंसी सीसीआई प्रशासन और कृषि उपज मंडी के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है. जिसके चलते किसानों का कपास यहां पड़ा है और व्यापारी दलालों का पहले खरीदा जा रहा है.

Last Updated : May 31, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details