मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक कमलेश शाह ने हॉस्पिटल को सौंपे दो वेंटिलेटर

विधायक कमलेश शाह ने अमरवाड़ा हॉस्पिटल में दो वेंटिलेटर प्रदान किए हैं, साथ ही सोलर पैनल और एंबुलेंस की घोषणा की है.

विधायक कमलेश शाह
विधायक कमलेश शाह

By

Published : May 17, 2021, 2:07 PM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक कमलेश शाह लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस बीच विधायक नेअमरवाड़ा हॉस्पिटल में दो वेंटिलेटर प्रदान किए हैं, साथ ही सोलर पैनल और एंबुलेंस की घोषणा की है. उन्होंने इस कार्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है.

विधायक ने सौंपे दो वेंटिलेटर

स्वास्थ्य सुविधाओं की झड़ी
विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने में जी-जान से जुट गए हैं. इस काम में उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ का भरपूर सहयोग मिल रहा है. शनिवार की शाम क्षेत्रीय विधायक कमलेश शाह ने हॉस्पिटल को दो वेंटिलेटर प्रदान किए हैं, ताकि लोगों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल और नागपुर ना जाना पड़े. उनको अपने ही हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं मिलें और उनका अच्छा इलाज हो सके.

अत्याधुनिक मशीनों से लैस हुआ हॉस्पिटल
विधायक कमलेश शाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ के सहयोग से हॉस्पिटल में जो भी कमी है उसको पूरा किया जाएगा. कोविड-19 सेंटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के बाद अत्याधुनिक मशीनें भी हॉस्पिटल में लग गई हैं.

नई एंबुलेंस और सोलर पैनल की मांग
हॉस्पिटल में सोलर पैनल बना हुआ था, लेकिन जो हवा तूफान बारिश के कारण खराब हो गया और टूट चुका है. वहीं एंबुलेंस भी खराब हो चुकी है. नई एंबुलेंस और सोलर पैनल की मांग विधायक कमलेश से नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने की है. विधायक ने घोषणा की है कि जल्द ही हॉस्पिटल में नया सोलर पैनल और नई एंबुलेंस दे दी जाएगी. इतने बड़े हॉस्पिटल में सोलर पैनल अनिवार्य है.

कोरोना को लेकर सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक, ब्लैक फंगस पर भी चर्चा

पूर्व सीएम और सांसद नकुल का किया धन्यवाद
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ ने अमरवाड़ा में ऑक्सीजन प्लांट की पहली किस्त 14 लाख 85 हजार की प्रदान की है, जिसके लिए विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद नकुल नाथ का धन्यवाद व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details