मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ाः विधायक ने किया 1.87 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन - Bhoomipujan of construction works

विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने कृषि उपज मंडी के लिए 1.87 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान आगामी समय में मंडी के लिए और भी विकास की योजनाएं तैयार करने की बात कही.

mla-did-bhoomi-pujan-of-construction-works
विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

By

Published : Feb 3, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:00 PM IST

छिंदवाड़ा।विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने चौरई कृषि उपज मंडी के लिए 1.87 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान विधायक ने मंडी परिसर के लिए भूमि दान करने वाले ओम प्रकाश अग्रवाल और विजय सिंघई को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया.

विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन
विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने 1.87 करोड़ की लागत से बनने वाली सीसी रोड, कंप्यूटर कक्ष और पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया. साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, व्यापारी और किसान एक बैल गाड़ी के पहिये हैं. उन्होंने कहा कि, मंडी परिसर में हो रही अव्यवस्थाओं को मिलकर दूर करना चाहिए. साथ ही आगामी समय में मंडी के लिए और भी विकास की योजनाएं तैयार करने का आश्वासन दिया.

मंडी समिति को हो रही करोड़ों की आय

इस अवसर पर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि, पूर्व के समय मंडी समिति के पास कोई आय नहीं हुआ करती थी, कोई भी कार्यक्रम करने के लिए बजट टटोलना पड़ता था, लेकिन आज मंडी को सालाना करोड़ों रुपए की आय हो रही. जिसके आधार पर मंडी में विकास कार्य होना चाहिए. साथ ही मंडी के लिए जमीन दान करने वाले ओम प्रकाश अग्रवाल एवं विजय सिंघई के नाम से मंडी में रेस्ट हाउस बनना चाहिए.

किसानों को उचित सुविधा दिलाने का प्रयास
ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि, मंडी में व्यापारियों को मिलकर किसानों के प्रति सकारात्मक भाव रखते हुए उन्हें उचित सुविधा दिलाने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही प्रशासक मेघा शर्मा ने समय सीमा में मंडी के निर्माण कार्यों को पूरा कराते हुए, जरूरत के हिसाब से निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया.

भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बैजू वर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष इंदरसिंह ठाकुर, मंडी प्रशासक मेघा शर्मा सहित कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, इश्वरसिंह चौधरी, नवीन पटेल, सुंदर पटेल सहित बड़ी संख्या में कई जनप्रतिनिधिगण मंडी के व्यापारी, कर्मचारीगण, किसान उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details