छिंदवाड़ा।भले ही भाजपा विधानसभा चुनाव में कमलनाथ को मात नहीं दे सकी लेकिन एक बार फिर भाजपा ने कमलनाथ को हराने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. छिंदवाड़ा जिले में भाजपा की करारी हार के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. जिसके चलते राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कोर ग्रुप की बैठक लेते हुए लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा की.
रणनीति के तहत फिर जुटी बीजेपी:लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा में मंथन और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में सौंसर में शुक्रवार को लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक हुई. विधानसभा चुनाव के बाद कोर ग्रुप की यह पहली बैठक हुई. बैठक में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थीं. बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा करते हुए कहा की कांग्रेस ने छिंदवाड़ा के मतदाताओं के भोलेपन का फायदा उठाते हुए झूठ का प्रपंच रचकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है. कविता पाटीदार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पुन: प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी.
माइक्रो मैनेजमेंट प्लानिंग तैयार: लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा की पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने माइक्रो मैनेजमेंट प्लानिंग तैयार की है. सभी को इसी तैयारी को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाना है. ज़िला संगठन प्रभारी संतोष पारिख ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में पूरी सक्रियता से अपनी सहभागिता करें. लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने कहा की मैदानी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर ही नेतागण कार्य करें.