मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सुखदेव पांसे ने साधा पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना, किसानों के शोषण का लगाया आरोप - मध्यप्रदेश समाचार

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मंत्री सुखदेव पांसे छिंदवाड़ा की पांढुर्णा तहसील पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सरकार को बेईमान बताया.

मंत्री सुखदेव पांसे

By

Published : Sep 18, 2019, 6:50 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा के ग्राम नंदनवाडी में बुधवार को 'आपकी सरकार आपके द्वार' का आयोजन किया गया, इस दौरान छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी सरकार को बेईमान बताया और कहा कि शिवराज के कार्यकाल में किसान का शोषण हुआ और किसानों ने आत्महत्या जैसे कदम उठाए.

कार्यक्रम में मंत्री सुखदेव पांसे


पीएचई मंत्री में कहा कि शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश का खाजाना खाली कर दिया और किसानों का शोषण किया, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के प्रति संवेदनशील हैं, वे हर साल में किसानों का कर्जा माफ करेंगे. वे किसानों को मरने नहीं देंगे.


कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 270 प्रमाण पत्र, उज्वला योजना के 87 गैस कनेक्शन साथ ही 1 लाख 10 हजार राशि के चेक यूनिफॉर्म के लिए का वितरित किए गए. कार्यक्रम के दौरान पीएचई मंत्री के पास पहुंचे आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया, कार्यक्रम में पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके, पुलिस अधीक्षक मनोज राय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details