छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर विवादित बयान देते हुए उन्हें पागल करार दिया है. कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ सठिया गए हैं और वे पागल हो गए हैं. पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना को 1 हजार रुपए प्रति माह प्रोत्साहन राशि देने का काम शुरू किया है. जिसके बदले कमलनाथ ने उसे 1500 रुपए महीने में बदलने की बात कही है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कमलनाथ सठिया गए हैं और वे पागल हो गए हैं.
सत्ता में आने के लिए तड़प रहे कमलनाथ: छिंदवाड़ा सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमल पटेल ने कहा कि प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे उस दौरान उन्होंने सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था. इतना ही नहीं संबल योजना के तहत मिलने वाली अंत्येष्टि की राशि कमलनाथ सरकार ने देना बंद कर दिया था और अब भी सत्ता में आने के लिए तड़प रहे हैं इसलिए झूठी घोषणाएं कर रहे हैं.