छिंदवाड़ा।1 फरवरी 2021 को केंद्र सरकार का बजट पेश होने वाला है. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बातचीत की.
विकास की गति पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव: मंत्री डॉक्टर मोहन यादव - etv bharat
एक फरवरी को पेश होने वाले बजट पर हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. वहीं इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बातचीत की.
मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आम बजट को लेकर कहा कि विकास की बहुत संभावनाएं है. कोरोना काल के कारण आर्थिक रूप से दिक्कतें जरूर हुई है, लेकिन उसके बाद भी विकास की गति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि सिर्फ उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में विकास की गति तेजी से चल रही है और चलेगी.
छिंदवाड़ा में शासकीय विधी महाविद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि लगातार विकास का काम पूरे मध्य प्रदेश में जोरों पर चल रहा है. शासकीय बिल्डिंगों की स्वीकृति दी गई है. विधि महाविद्यालय के भवन का उद्घाटन किया गया है, जिसका नामकरण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से रखा गया. वहीं पीजी कॉलेज का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखा जाएगा.