छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए समीक्षा करने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के सहकारिता और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कमलनाथ की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्व मे कई देश ऐसे है, जिनकी आबादी मध्य प्रदेश से कम है, फिर भी 138 करोड़ की जनसंख्या के बाद हम कोरोना को परास्त करने में आगे हैं.
- सवालः
सबसे ज्यादा संक्रमित जिले में कैसे कोरोना कंट्रोल किया?
- जबावः
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रणनीति जिले के जनप्रतिनिधियों का सहयोग और प्रशासनिक व्यवस्था के क्रियान्वयन से ग्रामीण क्राइसेस मैनेजमेंट की मीटिंग से लेकर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम ने काम किया और संक्रमित लोगों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन बनाने से लेकर होम आइसोलेटेड करने की व्यवस्था की गई. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. हम छिंदवाड़ा में प्रदेश के दूसरे जिलों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में हैं. छिंदवाड़ा को संक्रमण के मामले में मुक्त करने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाए जा रहे हैं, जहां पर हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर उसे उपचार किया जाएगा.
कमलनाथ का दावा- कोरोना से प्रदेश में डेढ़ लाख मौत, गृहमंत्री बोले- सबूत हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा
- सवालः
तीसरी लहर के लिए कितना तैयार है सरकार?
- जवाबः