छिंदवाड़ा। जिले के खेरवाड़ा में रेत के भंडारण में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों को कलेक्टर कोर्ट में पेश किया गया. खनिज विभाग ने आरोपियों के खिलाफ 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. बीते कुछ दिनों पहले खेरवाड़ा में रेत के अवैध भंडारण पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की थी. जिसमें एक हजार घन मीटर अवैध रेत का भंडराण पाया गया था.
आरोपियों को रेत का भंडारण करना पड़ा महंगा, खनिज विभाग ने वसूला 50 लाख का तगड़ा जुर्माना - Mineral Department imposes penalty of 50 thousand
खनिज विभाग ने अवैध रेत के भंडारण में 3 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 लाख का जुर्माना लगाया है और आरोपियों को कलेक्टर कोर्ट में पेश किया गया है.
दरअसल, खनिज विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए खेरवाड़ा में 1 हजार घन मीटर से ज्यादा रेत का अवैध भंडारण किया था. कुलबेहरा नदी से अवैध रेत निकालकर कारोबारी खेरवाड़ा में डंप करते थे और फिर वहां से रेत का अवैध कारोबार चलता था. जब खनिज विभाग की टीम खेरवाड़ा में कार्रवाई करने पहुंची थी, तो रेत माफियाओं ने खनिज टीम को बंधक बनाते हुए कार्रवाई करने से रोक दिया था. जिसके बाद पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने फिर से यहां पर छापेमार कार्रवाई की थी.
3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
खनिज विभाग ने उदल यदुवंशी, गोपाल यदुवंशी और शिवपाल यदुवंशी के खिलाफ अवैध खनन सहित अवैध रेत भंडारण का मामला दर्ज किया था.