छिंदवाड़ा। पंजाब के भटिंडा से आए मजदूर लॉकडाउन के चलते पैदल ही अपने घर को निकल गए. ये मजदूर छिंदवाड़ा गेंहू की फसल की कटाई के लिए फरवरी माह में आए थे. पंजाब से आए इन मजदूरों की प्रदेश सरकार और प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो ये मजदूर पैदल ही अपने गांव की तरफ निकल गए हैं.
1500 किलोमीटर दूर अपने घर पैदल निकल पड़े छिंदवाड़ा आए प्रवासी मजदूर - लॉकडाउन
पंजाब के भटिंडा से आए मजदूर लॉकडाउन के चलते पैदल ही 1500 किलोमीटर दूर अपने घर को निकल गए हैं.
लॉकडाउन के चलते पैदल जा रहे मजदूर
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पुलिस भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 2330 हो गई है वहीं 113 लोगों की मौत हो गई है. जिल में भी कोरोना के 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और एक की मौत हो गई है.