मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: अब तक 19 राज्यों से 3 हजार 746 प्रवासी मजदूरों की हो चुकी है घर वापसी - श्रमिक ट्रांजिट सेंटर

अलग-अलग राज्यों में फंसे छिंदवाड़ा के मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिले से अन्य राज्यों में गए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है. 27 अप्रैल से लेकर 1 जून 2020 तक 19 राज्यों से जिले के 3 हजार 746 प्रवासी मजदूर वापस अपने घर आ चुके हैं

Migrant laborers reached to their home
प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने घर

By

Published : Jun 3, 2020, 1:59 AM IST

छिन्दवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते लगातार लॉकडाउन जारी है, अलग-अलग राज्यों में फंसे छिंदवाड़ा के मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिले से अन्य राज्यों में गए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है. 27 अप्रैल से लेकर 1 जून 2020 तक 19 राज्यों से जिले के 3 हजार 746 प्रवासी मजदूर वापस अपने घर आ चुके हैं, जिसमें एक हजार 998 मजदूर बस से, एक हजार 263 मजदूर ट्रेन से और 496 अन्य साधनों से अपने घर पहुंचे हैं.

श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि, तेलगांना से 735, महाराष्ट्र से 1 हजार 727, राजस्थान से 38, गुजरात से 550, आंध्र प्रदेश से 135, केरल से 81, छत्तीसगढ़ से 63, तमिलनाडु से 163, हरियाणा से 31, बिहार से 6, पंजाब से 10, कर्नाटक से 161, उत्तरप्रदेश से 22, उत्तराखंड से 2, जम्मू और कश्मीर से 12, उड़ीसा से 6, दिल्ली से 12, पांडिचेरी से एक और पश्चिम बंगाल से एक प्रवासी श्रमिक लौटकर छिन्दवाड़ा वापस आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details