छिंदवाड़ा। जिले के सौंसर में शिवाजी प्रतिमा को लेकर मचा बवाल शांत ही नही हुआ था कि इस बवाल की आग पांढुर्णा तक पहुंच गई है. जहां एक कांग्रेस पार्टी के नेता शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना और जगह को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शिवसेना के नेताओं ने भी खुद के खर्चे से शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने की बात कह रहे हैं.
शिवसेना के नेताओं का कहना हैं कि वे 15 सालों से नगर पालिका से प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन न ही जगह उपलब्ध कराई गई और न ही प्रतिमा की स्थापना की गई है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के नेताओ ने पांढुर्णा एसडीएम सीपी पटेल को ज्ञापन देकर शहर के अंबिका चौक में शिवाजी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर जगह की मांग की हैं.