मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता पर जमीन हथियाने का आरोप, फरियादी ने कलेक्टर-SP से की शिकायत

छिन्दवाड़ा जिले में फर्जी दस्तावेजों के दम पर जमीन हथियाने के मामले में पीड़ित ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

By

Published : Aug 10, 2020, 9:39 PM IST

memorandum-submitted-to-the-sp-with-a-complaint-of-fraud-in-the-land-case
फर्जीवाड़े की शिकायत

छिंदवाड़ा। जिले में जमीन के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे फरियादी ने फर्जीवाड़ा कर रहे व्यक्ति पर एसपी से कार्रवाई की मांग की. आवेदक पंकज माहोरे ने बताया कि उनकी दादी की 2014 में मृत्यु हो गई थी, उनकी जमीन पर उनकी दादी के फर्जी हस्ताक्षर कर बैजू लाल वर्मा ने वहां के लोगों साथ साठगाठ कर फर्जी दस्तखत कर उसकी जमीन हथिया ली है.

पीड़ित

उन्होंने बताया कि उनके हस्ताक्षर वह हैं ही नहींं, दादी जो हस्ताक्षर करती थीं, वो लीगल डाक्यूमेंट्स बैंक में है और जमीन के कागजों पर जो दस्तखत हैं, वो फर्जी हैं, इसी प्रकार के कई मामले और भी हैं, जहां चार पांच आवेदकों ने अलग-अलग शिकायत की है.

उन्होंने उनकी जमीन को फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेजों के आधार पर हथियाने और कब्जा करने का आरोपी लगाया है, इस मामले को लेकर एसपी और कलेक्टर को उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उन्होंने बताया कि बैजू लाल वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तहसील चांद का है, वह राजनीति का उपयोग कर फर्जीवाड़ा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details