छिंदवाड़ा।लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरी करने दूसरे राज्य गए कई मजदूर वहीं फंसे हुए हैं. जो अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम जुंगा वाड़ा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि हमारे परिजन महाराष्ट्र औरंगाबाद पर काम करने गए हैं, जिन्हें वापस बुलाया जाए.
छिंदवाड़ा : ग्रामीणों ने सीएम के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग - Naib Tehsildar Chhindwara
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम जुंगा वाड़ा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि हमारे परिजन महाराष्ट्र औरंगाबाद पर काम करने गए हैं, जिन्हें वापस बुलाया जाए.
अपने परिजनों को वापस बुलाने के लिए अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम जुंगावाड़ा के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर आकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार प्रभास कुमार बागड़े को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही बताया है कि उन्हें कई परेशानियां हो रही हैं. इस दौरान संतोष डेहरिया सरपंच ग्राम पंचायत जुगावाड़ा, सलीम खान, द्वारका यादव, दरबारी विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार यादव, चुन्नीलाल डेहरिया ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा.