मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत परिवहन की समस्या को लेकर SDM कार्यालय में बैठक - खनिज विभाग

लगातार चल रही रेत परिवहन की समस्या को लेकर एसडीएम ने कार्यालय पर एक बैठक बुलाई, जिसमें रेत परिवहन से लेकर कई और समस्याओं के बारे में चर्चा की गई.

chindwara news , SDM office , SDM office , रेत परिवहन ,Tractor handlers, Mineral Department
रेत परिवहन की समस्या को लेकर बैठक

By

Published : Nov 28, 2019, 6:48 PM IST

छिंदवाड़ा । रेत परिवहन को लेकर लगातार समस्या बनी हुई है, जिसका हल नहीं निकाला जा सका है. क्षेत्र के ट्रैक्टर संचालकों को रेत खदानों से रसीद नहीं मिल पा रही, जिसे लेकर एसडीएम ने सभी ट्रैक्टर संचालकों की एक बैठक आयोजित की. जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि रेत खदानों से ट्रैक्टर संचालकों को 400 रुपय के साथ रॉयल्टी रसीद दी जाएगी.

रेत परिवहन की समस्या को लेकर बैठक

ट्रैक्टर संचालकों की बैठक में एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया, तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार छवि पंथ शामिल हुए.बैठक में अजय चौरे ने बताया कि ट्रैक्टर संचालकों को किसी भी रेत खदान से 400 प्रति डाली के हिसाब से रेत और उसकी रॉयल्टी रसीद मिलनी चाहिए, इसके लिए प्रशासन की ओर से रेत ठेकेदारों ओर खनिज विभाग को भी सूचित किया जाएगा.

ट्रैक्टर संचालक लाभेष माहेश्वरी ने बताया कि डंपर के माध्यम से बड़े पैमाने पर नदियों से अवैध उत्खनन और रेत चोरी की जा रही है, जिन्हें कोई रोकने वाला नहीं है. लेकिन ट्रैक्टर वालों के साथ प्रशासन और पुलिस के द्वारा रेत का परिवहन करने पर कार्रवाई और मारपीट की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details