छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के मरीजों ने आरोप लगाया है कि ओपीडी में डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं, जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां नियुक्त किए गए मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का भी कहना कि डॉक्टर समय पर हॉस्पिटल नहीं आते, इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप, मरीज हो रहे हैं परेशान - ओपीडी में डॉक्टर समय पर नहीं आते
मरीजों और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला अस्पताल में डॉक्टर्स समय पर नहीं आते हैं, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इलाज के लिए डॉक्टर की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी में आने वाले मरीजों का इलाज करते हैं. उन्होंने कहा कि ओपीडी में रोज 450-500 मरीज आते हैं, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर समय पर ओपीडी में नहीं आते, जिस कारण मरीजों को परेशानी होती है.