छिंदवाड़ा। कोरोनावायरस के संक्रमण को जिले से दूर करने की कवायद में तेजी आ गई है. जिसके चलते रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना से निपटने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसके तहत अब जिलेभर के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. ये चेकअप 56 सर्वे टीम की मदद से किया जाएगा. एसडीएम अतुल सिंह के द्वारा ली गई इस बैठक में कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.
छिंदवाड़ा: 56 मेडिकल टीम करेंगी जिले भर का स्वास्थ्य परीक्षण
कोरोना संक्रमण से जल्द निजात पाने के लिए प्रशासन और अधिक सर्तक हो गया है, जिसे लेकर एसडीएम ने एक बैठक का आयोजन किया, बैठक में जिलें के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की बात कही गई.
छिंदवाड़ा में कोरोनावायरस के अभी तक कुल 31 मरीज हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 23 लोगों का इलाज जारी है. कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन प्लान बनाया गया है. एसडीएम ने जिला पंचायत कार्यालय में मीटिंग ली और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने बताया कि जिले में सभी जगह स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा, जो कि 2 चरणों में होगा. पहले चरण में जो लोग 3 माह पहले दूसरी जगह से आए हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. उसके बाद दूसरे चरण में जो लोग बच जाएंगे उन सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.
इस काम को करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 56 सर्वे टीम बनाई गई हैं, जिन्हें रविवार को हुई बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ में इन टीम की सुरक्षा के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) की व्यवस्था कर दी गई है. अधिकारी ने बताया कि कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों का पंजीयन सार्थक ऐप कराया जाएगा. सभी लोगों का रजिस्टर में नाम, फीवर और पते जैसी जानकारी को नोट किया जाएगा. यदि कोई संक्रमित व्यक्ति रह जाता है तो उसे मोबाइल टीम के द्वारा जिला अस्पताल भेजकर सेंपलिंग कराई जाएगी.