मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली हवा से जंग! मैकेनिक ने वेस्ट मैटेरियल से बनाई इको फ्रेंडली बाइक

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए छिंदवाड़ा के एक मैकेनिक ने बैट्री चलित इको फ्रेंडली बाइक बना डाली. इस आविष्कार के लिए गोदाम में पडे़ वेस्ट मैटेरियल का ही उपयोग भी किया है.

bike made with waste
कूड़े की बाइक

By

Published : Nov 26, 2019, 2:45 PM IST

छिंदवाड़ा। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो ये काम और भी आसान हो जाता है. प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देख मैकेनिक सुभाष रूंधे ने बेकार पड़े सामान से ऐसी बाइक बना डाली, जो बिना जहर उगले सवार को उसके गंतव्य तक बेहद सुगमता से पहुंचा देता है. 72 वोल्ट की बैट्री के सपोर्ट से चलने वाली इको फ्रेंडली बाइक बेहद आरामदायक भी लगती है.

कूड़े की बाइक

दिल्ली की जहरीली होती हवा के बारे में जानने के बाद सुभाष प्रदूषण मुक्त गाड़ी बनाने की ठानी और गोदाम में पड़े वेस्ट मैटेरियल से प्रदूषण मुक्त बाइक बना डाली.

सुभाष पिछले 25 साल से बाइक रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं, जिसके जरिए वो अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं, इसलिए उन्हें गाड़ी बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई.

सुभाष ने बताया कि बाइक में 72 वोल्ट की बैट्री लगी है, साथ ही एक किट लगी है, जो बैट्री से उत्पन्न करंट को जरूरत के हिसाब से अलग-अलग भागों तक पहुंचाता है.

हवा-पानी के बिना जिंदगी मुश्किल है, यही हवा जब प्रदूषित हो जाती है तो भी वह जीवन के लिए खतरा बन जाती है, ऐसे में जिंदगी बचाने के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना जरूरी हो जाता है, लेकिन वाहनों-कारखानों से निकलते धुएं हवा में जहर घोल रहे हैं, ऐसे में सुभाष का ये आविष्कार प्रदूषण बचाने के लिए हर किसी को प्रेरित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details