मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहकारी बैंक में करोड़ों का घोटाला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सहकारी बैंक की कृषि शाखा में करोड़ों का घोटाला करने वाले मुख्य आरोपी कृष्णा साहू को पुलिस ने मुलताई से गिरफ्तार कर लिया है.

Embezzlement in agricultural branch
कृषि शाखा में गबन

By

Published : Feb 18, 2021, 6:39 PM IST

छिदंवाड़ा। जिले के सहकारी बैंक की कृषि शाखा में हुए गबन के मुख्य आरोपी कृष्णा साहू को पुलिस ने मुलताई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक फॉर्च्यूनर कार के अलावा 2 अन्य कार, एक बाइक और दो प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री बरामद हुई है.

फर्जी ATM जारी कर किया घोटाला

दरअसल आरोपी कृष्णा साहू और तत्कालीन मैनेजर ने मिलकर फर्जी एटीएम बनाया था. और इसी एटीएम के जरिए एक करोड़ 44 लाख रुपए का घोटाला किया गया था. इस घोटाले में करीब 50 लाख रुपए गलत तरीके से ट्रांसफर भी किए गए थे. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

कोर्ट ने दिया संपत्ति कुर्क करने का आदेश

इस मामले में आरोपी की संपत्ति कुर्क करने के लिए पहले ही कोर्ट ने आदेश जारी कर दिए हैं और पुलिस ने चल और अचल संपत्ति अपनी अभिरक्षा में ले रखा है. वहीं आरोपी कृष्णा साहू की पत्नी किरण साहू ने पुलिस को बताया है कि भरता देव रोड पर चार मंजिला दुकान और कालीरात रोड पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज तत्कालीन बैंक मैनेजर संदीप सूर्यवंशी के पास है. संदीप बीते 4 माह से प्रापर्टी को बेचने के लिए दबाव बना रहा था. ताकि गबन की भरपाई हो सके, लेकिन प्रॉपर्टी बिक नहीं सकी. फिलहाल आरोपी से पुलिस गमन के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details