छिंदवाड़ा।शहीद भारत यदुवंशी की एक झलक देखने और श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए लोगों ने घंटों इंतजार किया. अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. शहीद के अंतिम संस्कार में उनकी दो छोटी बेटियों, पिता भी मौजूद रहे. उनके भाई ने मुखाग्नि दी. शहीद के अंतिम नमन करने के लिए प्रदेश के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी पहुंचे.
एक झलक देखने के लिए उमड़े लोग :बता दें कि 15 जून को कश्मीर के दुर्गमूला में 15 जून की शाम ड्यूटी के दौरान भारत यदुवंशी आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए. शहीद भारत यदुवंशी का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम छिंदवाड़ा पहुंचा. वहीं बड़ी संख्या में जनसैलाब उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा. शनिवार सुबह 10.30 बजे अंतिम संस्कार किया गया.